भूमिगत हाई टेंशन लाइन के ऊपर बिछाई पेयजल पाइपलाइन
Bagpat News - जल निगम द्वारा सराय रोड पर पेयजल पाइपलाइन बिछाई गई है, जो कि जमीन के नीचे दबी हाई टेंशन लाइन के ऊपर है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए चिंता जताई है, क्योंकि इससे बड़ा हादसा हो सकता है। तकनीकी अधिकारियों...

जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सराय रोड पर जमीन के नीचे दबी हाई टेंशन लाइन के ऊपर पेयजल पाइपलाइन डाल दी गई। जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को लापरवाही से अवगत कराया। शहर के सराय रोड पर जल निगम द्वारा पेयजल पाइपलाइन डाल दी गई है। इसी जगह पर हाईटेंशन लाइन भी दबी हुई है, जिसकी परवाह किए बिना जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया। इस पेयजल पाइपलाइन के द्वारा शहर के गुराना रोड नेहरू रोड, गांधी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जाएगी। लेकिन पेयजल पाइपलाइन के मात्र एक फीट नीचे हाईटेंशन लाइन दबी हुई है जो सराय रोड मीरपुर रजवाहे के पास लगे ट्रांसफार्मर पर जुड़ी है। इससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहेगा। लोगों का कहना है की पेयजल पाइपलाइन और हाई टेंशन लाइन एक जगह होने से बड़ा खतरा हो सकता है।
लोगों का कहना है की करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च करने के बाद पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान जल निगम के तकनीकी अधिकारियों का मौजूद रहना जरूरी है। लेकिन तकनीकी अधिकारी कागजी निर्देश देकर मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप शहर के अंदर भी पाइपलाइन के जॉइंट ठीक से नहीं मिलाए जाते। जिसके चलते पाइप लीकेज होने के कारण जल भराव हो रहा है।
कोट:
सभासद प्रमोद शर्मा द्वारा दिए गए शिकायती पत्र मिलने पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। जिससे जल निगम की लापरवाही का पता चला है। मैंने निगम को पाइपलाइन बदलने के लिए पत्र भेज दिया है।
-मनोज रस्तोगी, ईओ नगरपालिका बड़ौत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।