विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू
एक जनवरी 2025 के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू हो गया है। इसमें त्रुटियों को सुधारने, धुंधली तस्वीरों को बदलने और मतदान केंद्रों की व्यवस्था की...
एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने सहारनपुर मंडल के आयुक्त को बागपत जनपद का रोल प्रेक्षक नियुक्त किया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने, धुंधली तस्वीरों को बदलने, और मतदान केंद्रों की पुनः व्यवस्था जैसी गतिविधियाँ की जाएंगी। बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन होगा और मतदाता सूची का मसौदा 20 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके अलावा दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। इसके लिए 9-10 नवंबर और 23-24 नवंबर को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।