गांजा बेचते युवक की वीडियो वायरल
Bagpat News - दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर भांग के ठेके के पास गांजा बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को गांजे की पुडिया देता दिख रहा है। पुलिस ने मामले की जांच...

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर भांग के ठेके पास गांजा बेचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को गांजे की पुडिया देता नजर आ रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बागपत शहर में बड़ौत रोड पर एक बैंक के पास भांग का ठेका खुला हुआ है। ठेके के पास कुछ जमीन खाली पड़ी है। बताया जाता है कि वहां एक गांजा तस्कर काफी समय से गांजा बेच रहा है। उसके द्वारा गांजा बेचे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसमें आरोपी तस्कर युवक को गांजे की दो पुडिया देता नजर आ रहा है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि मामले की जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।