Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतViral Fever Mimics Chikungunya Patients Suffer from Pain and Swelling

वायरल बुखार भी दे रहा चिकनगुनिया जैसा दर्द

वायरल बुखार के कारण लोगों को पैर और हाथों में दर्द और सूजन हो रही है। ठीक होने में 10 से 15 दिन लग रहे हैं, और दर्द पूरी तरह से दूर नहीं हो रहा। डॉक्टर इसे चिकनगुनिया या आर्थराइटिस वायरल बता रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 17 Nov 2024 09:57 PM
share Share

वायरल भी अब चिकनगुनिया की तरह लोगों को दर्द दे रहा है। बुखार आने के बाद लोगों के पैर और हाथों में दर्द और सूजन आ रही है। इतना ही नही बुखार आने पर मरीज को ठीक होने में 10 से 15 दिन तक लग रहे हैं और इसके बाद भी दर्द पूरी तरह नहीं जा रहा। निजी चिकित्सक इसे चिकनगुनिया बता रहे है, सरकारी डॉक्टर इसे आर्थराइटिस वायरल बता रहें है। बहरहाल, जो भी बुखार है, लेकिन जिलेभर के लोग उसके दर्द से करहा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज वायरल के पहुंच रहे हैं। बुखार के बाद लोगों को शरीर में दर्द होने से उनका चलना-फिरना भी मुश्किल हो रहा है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी ओर पीएचसी तक पर रोगियों की भीड़ जुट रही है। निजी अस्पताल और क्लीनिक भी बुखार रोगियों से पटे पड़े है। हालात इस कदर बने हुए है कि हर घर बुखार के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक इसे आर्थराइटिस वायरल बता रहे है, तो निजी चिकित्सक इसे चिकनगुनिया बुखार बता रहे है। वहीं, बुखार के अलावा दर्द, खांसी, जुकाम, गले में इंफेक्शन के मरीज भी अस्पताल में जांच कराने के लिए पहुंचे। अस्पताल में भीड़ अधिक होने के कारण लोगों को पंजीकरण और जांच कराने के लिए इंतजार करना पड़ा।

----

जलभराव घर के आसपास न होने दें

डा. श्रवण कुमार का कहना है कि मौसम में बदलाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और वायरल बुखार होने की अधिक आशंका रहती है। विभाग की ओर से लोगों को स्वच्छता के साथ घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने के लिए भी जागरूक रहना चाहिए।

------

ऐसे करें बीमारी से बचाव

- ठंडे पेय पदार्थ का सेवन करने से बचें।

- मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।

- बुखार आने पर चिकित्सकीय परामर्श लें और सलाह से ही दवा का सेवन करें।

- रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें।

- खिड़कियों में जाली लगवाएं।

-----

कोट-

अधिकांश मरीजों में चिकुनगुनिया जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं, लेकिन जांच में चिकनगुनिया नहीं आ रहा है। मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है। वायरल है जो दस से 15 दिनों तक परेशान कर रहा है।

डा. एसके चौधरी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें