Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतViral Fever Causes Severe Pain Doctors Warn Against Painkillers

वायरल का बदला स्वरूप दे रहा दर्द, ठीक होने में लग रहे 10 दिन

वायरल बुखार इस बार रोगियों को गंभीर दर्द पहुंचा रहा है। मरीजों को ठीक होने में 10 दिन लग रहे हैं और बुजुर्गों एवं बच्चों में यह अधिक परेशानी पैदा कर रहा है। चिकित्सक चिकनगुनिया के टेस्ट करवा रहे हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 13 Nov 2024 10:14 PM
share Share

वायरल का बदला स्वरूप इस बार रोगियों को काफी दर्द पहुंचा रहा है। वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों को ठीक होने में कम से कम 10 दिन लग रहे है। वहीं, बुखार के साथ पूरा शरीर दर्द कर रहा है। चिकित्सक चिकनगुनिया का टेस्ट करा रहे है, लेकिन वह निगेटिव आ रहा है। जिससे चिकित्सक भी हैरान है। वायरल के शिकार युवा तो फिर भी इस दर्द को किसी तरह से झेलते हुए काम कर रहे हैं, लेकिन बुजुर्ग एवं बच्चे खासे परेशान हैं। कई बुजुर्ग तो वायरल का बुखार उतर जाने के बाद भी दर्द के कारण चल फिर नहीं पा रहे हैं, तो किसी को बगैर बुखार के ही शरीर में दर्द की शिकायत बनी हुई है। आम आदमी से लेकर अधिकारी तक वायरल का दर्द झेल रहे हैं। वायरल का प्रकोप शहर की बस्तियों से लेकर पॉश कॉलोनी में भी फैला हुआ है। चिकित्सकों की मानें तो यह वायरल में प्रतिरोधक क्षमता में कमी की वजह से हो रहा है। कई चिकित्सकों का कहना है कि चिकनगुनिया के भी टेस्ट करा रहे हैं, लेकिन चिकनगुनिया के मरीज नहीं मिल रहे हैं। छह से सात मरीजों में एक-दो डेंगू के मरीज मिल जाते हैं।

---------

पेन किलर गोली का सेवन न करें

चिकित्सकों की मानें, तो मरीजों को दर्द निवारक गोली का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि वायरल में भी कुछ प्लेटलेट्स कम होते हैं। इधर दर्द निवारक गोलियां भी प्लेटलेट्स कम करती हैं। दर्द निवारक गोली गुर्दे पर भी विपरीत प्रभाव डालती हैं। इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि बुखार आने पर डॉक्टर के पास जाएं।

---------

ये बरतें सावधानी

बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें

इस सीजन में हरी सब्जियां और सलाद का प्रयोग करें

बुखार आने या नहीं आने पर भी पानी ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पिएं

---------

कोट-

वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों के चिकनगुनिया के भी टेस्ट कराए हैं, लेकिन मरीजों में यह नहीं मिल रहा है। वायरल में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, इससे शरीर में दर्द होने लगता है। यह आठ से दस दिन तक रहता है। इसे दूर करने के लिए बेहतर होगा कि तले-भुने खाने की जगह हरी सब्जियां एवं सलाद का प्रयोग करें। दर्द निवारक गोली की जगह पैरासिटामोल का प्रयोग करें।

डा. एसके चौधरी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें