राशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोप
Bagpat News - बागपत, संवाददाता।राशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोपराशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोपराशन डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोपराशन डीलर पर कालाबा
बागपत के जिला पूर्ति कार्यालय पर बासौद के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। डीलर पर मशीन में बायोमेट्रिक करवाने व राशन का वितरण नही करने का आरोप लगाया। डीएसओ को शिकायती पत्र सौपकर राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
ग्रामीण महबूब ने बताया कि राशन डीलर शकुन्तला देवी के द्वारा जनवरी माह का वितरण किया जाना था। डीलर ने मशीन में ग्रामीणों का अंगूठा लगवा लिया। लेकि़न गुरुवार तक राशन वितरण नहीं किया है। जब राशन की मांग को लेकर डीलर की दुकान पर पहुँचे, तब राशन का भंडार खाली पड़ा हुआ था। लोगों ने हंगामा करतें हुए डीलर पर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। इसी संदर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी को शिकायती पत्र सौपा गया। जिसमें राशन के स्टॉक की जांच कर इसके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान हमीदा, मुन्नी, पूजा देवी, साबिर, भूरी, साकिब, सरफराज, इस्लाम, प्रदीप, दिनेश, पूनम, नरेश कुमार आदि ग्रामीण शामिल हुए।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।