शराब ठेके को लेकर कलेक्ट्रेट पर फिर हंगामा, अफसरों से नोंकझोंक
Bagpat News - इब्राहिमपुर माजरा गांव में शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध जारी है। सोमवार को दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ठेका हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि ठेका स्कूल और बस...

इब्राहिमपुर माजरा गांव में शराब के ठेके को लेकर सोमवार को फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों महिलाएं और पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा किया और ठेके को गांव से हटवाने की मांग को लेकर अधिकारियों से नोकझोंक की। ग्रामीणों ने एसडीएम निकेत वर्मा को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 30 अप्रैल को गांव में अंग्रेजी शराब और बियर का ठेका खोला गया है जिसका वे पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठेका जिस स्थान पर खोला गया है, उसके सामने सर्वोदय इंटर कॉलेज जाने का मुख्य मार्ग है, जिससे रोजाना बालक-बालिकाएं स्कूल जाते हैं।
वहीं पास में गांव का मुख्य बस स्टैंड भी है, जहां से छात्र-छात्राएं कोचिंग और लाइब्रेरी के लिए वाहन पकड़ते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शराब के ठेके से महज 50 मीटर की दूरी पर श्रमिक बस्ती भी है, जिससे सामाजिक माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है।ग्रामीणों ने ठेके को अवैध करार देते हुए बताया कि यह ठेका गांगनौली गांव के लिए आबंटित किया गया था, लेकिन इसे इब्राहिमपुर माजरा में खोल दिया गया। आबकारी विभाग की सूची में भी गांव का नाम दर्ज नहीं है। हंगामे की सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि ठेका जल्द न हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुनीता, सतेंद्र, अमरेश, कविता, मुकेश, संगीता, मंजू, बिमला, अरुण, तेजपाल, अमृता आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।