Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsVillagers Demand Toll-Free Status for Jivana Toll Plaza

जिवाना टोल प्लाजा से टोल मुक्त करने की मांग

Bagpat News - असारा के ग्रामीणों ने जिवाना टोल प्लाजा को टोल मुक्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि टोल प्लाजा उनके गांव से केवल 10 किलोमीटर दूर है, जबकि नजदीकी ककड़ीपुर गांव को पहले ही टोल मुक्त किया जा चुका है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 15 Jan 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on

असारा के लोगों ने बुधवार को जिवाना टोल प्लाजा से अपने गांव को टोल मुक्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि जिवाना टोल प्लाजा उनके गांव से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जबकि पास के ककड़ीपुर गांव, जो टोल प्लाजा से 12 किलोमीटर दूर है, को पहले ही टोल मुक्त कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि टोल मुक्त होने से न केवल उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि आवागमन भी सुगम होगा। उन्होंने प्रशासन से समानता के आधार पर अपने गांव को भी टोल मुक्त करने की मांग की है। इस मौके डॉ उमर, अलीहसन, वारिस, इमरान, शाहिद, शाहरुख खान, हारून मुखिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें