Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतVillagers Demand Action Against Open Grazing of 150 Animals Causing Hygiene Issues

काठा में पशुओं के झुंड से ग्रामीण परेशान, डीएम से शिकायत

सोमवार कोकलेक्ट्रेट पहुंचे काठा गांव के ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 21 Oct 2024 10:10 PM
share Share

सोमवार कोकलेक्ट्रेट पहुंचे काठा गांव के ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक परिवार के द्वारा लगभग 150 पशुओं को खुले में रखा गया है, जिससे गांव में स्वच्छता संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन पशुओं का मल नालियों में बहा दिया जाता है, जिससे नालियां बंद हो जाती हैं और गलियों में गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया कि बताया कि इन पशुओं को सुबह और शाम के समय गांव के मुख्य रास्ते से होकर गुजारा जाता है, जिससे कई बार बच्चों के स्कूल जाते समय दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा, पशुओं के कारण दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भी दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा इन पशुपालकों को कई बार समझाने की कोशिश की गई, परंतु उन्होंने पंचायत के फैसलों को अनदेखा किया और पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता भी की। उन्होंने डीएम से कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर ओमपाल, अंकित, नविन चौधरी, मनीष, जहागीर, संजय, राजेन्द्र, धर्मपाल, नरेशपाल आदि मौजूद रहें।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें