काठा में पशुओं के झुंड से ग्रामीण परेशान, डीएम से शिकायत
सोमवार कोकलेक्ट्रेट पहुंचे काठा गांव के ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ए
सोमवार कोकलेक्ट्रेट पहुंचे काठा गांव के ग्रामीणों ने घनी आबादी के बीच पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक परिवार के द्वारा लगभग 150 पशुओं को खुले में रखा गया है, जिससे गांव में स्वच्छता संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन पशुओं का मल नालियों में बहा दिया जाता है, जिससे नालियां बंद हो जाती हैं और गलियों में गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया कि बताया कि इन पशुओं को सुबह और शाम के समय गांव के मुख्य रास्ते से होकर गुजारा जाता है, जिससे कई बार बच्चों के स्कूल जाते समय दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके अलावा, पशुओं के कारण दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर भी दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं। आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा इन पशुपालकों को कई बार समझाने की कोशिश की गई, परंतु उन्होंने पंचायत के फैसलों को अनदेखा किया और पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता भी की। उन्होंने डीएम से कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर ओमपाल, अंकित, नविन चौधरी, मनीष, जहागीर, संजय, राजेन्द्र, धर्मपाल, नरेशपाल आदि मौजूद रहें।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।