वीर शाहमल क्लब का शूटर चिराग मेरठ प्रति. में बना चैंपियन
मेरठ के शास्त्री नगर में स्थित रामब्रज भूषण सरस्वती विद्या मंदिर में हुई आंनद प्रकाश मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में वीर शाहमल राइफल क्लब बिनौली...
मेरठ के शास्त्री नगर में स्थित रामब्रज भूषण सरस्वती विद्या मंदिर में हुई आंनद प्रकाश मेमोरियल निशानेबाजी प्रतियोगिता में वीर शाहमल राइफल क्लब बिनौली के होनहार शूटर चिराग शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब जीता है। मंगलवार को क्लब पर विजेता शूटर को पुरुस्कृत किया गया।
कोच अमित श्योराण ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरठ के कलीना गांव निवासी व क्लब के शूटर चिराग शर्मा ने इस प्रतियोगिता की दस मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर मेन स्पर्धा के फाईनल मुकाबले में 600 में से 577 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता ओर साथ ही उसने प्रतियोगिता के चैम्पियन ऑफ चैम्पियन मुकाबले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया जिस पर प्रतियोगिता के आयोजकों ने चिराग को प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्राफी व 11 हजार की नकदी धनराशि से पुरूस्कृत किया। मंगलवार को बिनौली क्लब पर पहुचे विजेता शूटर चिराग को समाज सेवी गगन धामा, सुधांशू जैन, नकुल शर्मा ने उत्साह वर्धन कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उपेंद्र धामा, सचिन पंडित, अरस्तू श्योरान, अंकिता, प्रभात, बंधन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।