Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतVandalism in Bagpat Shani Dev Idol Desecrated Villagers Outraged

क्यामपुर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की शनिदेव की मूर्ति

बागपत के क्यामपुर गांव में शनिदेव की मूर्ति तोड़ दी गई। ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 1 Sep 2024 06:52 PM
share Share

बागपत कोतवाली क्षेत्र के क्यामपुर गांव में शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने भगवान शनिदेव की मूर्ति खंड़ित कर दी। रविवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला, तो वे आक्रोशित हो उठे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसने ग्रामीणों को जल्द ही असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। क्यामपुर गांव के मंदिर में भगवान शनिदेव की मूर्ति प्रतिष्ठित है। श्रद्धालु मंगलवार और शनिवार को मंदिर में पूजन करने के लिए पहुंचते है। शनिवार को भी दिनभर मंदिर में पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में अज्ञात समय मंदिर में असामाजिक तत्व घुस गए। इसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान शनिदेव की मूर्ति को तोड़कर खंड़ित कर दिया। इतना ही नहीं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों को पता चला, तो वे आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मंदिर प्रांगन में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। तभी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों आदि के जरिए असामाजिक तत्वों का पता लगाया जा रहा है। मूर्ति खंड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें