Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUttar Pradesh Schools to Enhance Performance Online Exams for Classes 9-12 Starting December

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगा ऑनलाइन टेस्ट

- राजकीय विद्यालयों का परिणाम सुधारने के लिए की गई पहलयूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगा ऑनलाइन टेस्टयूपी बोर्ड परीक्षा से पहले होगा ऑनलाइन टेस्टयूपी

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 23 Nov 2024 11:54 PM
share Share

- राजकीय विद्यालयों का परिणाम सुधारने के लिए की गई पहल - कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की दिसंबर में होगी परीक्षा

बागपत, संवाददाता।

यूपी बोर्ड परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन सुधारने की कवायद राज्य परियोजना कार्यालय ने शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को पहली बार ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। गणित और विज्ञान विषय की ऑनलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 12 दिसंबर से प्रस्तावित है। दिसंबर के अंत में रिपोर्ट कार्ड मिलेगा। कमजोर विद्यार्थियों की एक माह बाद फिर से परीक्षा कराई जाएगी।

डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने डीआईओएस को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किए है। निर्देशों में कहा गया है कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर का आकलन करने, सीखने के परिणामों में वृद्धि करने और उनकी अंतिम परीक्षाओं की तैयारी को सशक्त बनाने के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा 9 व 10वीं में गणित एवं विज्ञान और 11वीं व 12वीं में गणित, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा कराई जाएगी।

---------

---------

घर से भी परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा विद्यार्थी घर से भी दे सकेंगे। विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर स्थित कम्प्यूटर लैब या फिर घर में उपलब्ध उपकरणों के माध्यम से परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी विद्यालय के संबंधित विषय के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके विषय के सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों।

--------

निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम

12 दिसंबर को कक्षा 9 व 10 की गणित विषय और कक्षा 11 व 12 की भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी

13 दिसंबर को कक्षा 9 व 10 की विज्ञान विषय और कक्षा 11 व 12 की रसायन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी

14 दिसंबर को कक्षा 11 व 12 की गणित व जीव विज्ञान विषय की परीक्षा

----------

सप्ताहभर में आ जाएगा रिजल्ट

डीआईओेएस डीके सक्सेना ने बताया कि परीक्षा सम्पन्न होने के एक सप्ताह के अंदर विद्यार्थी की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें उनके अंक, कमजोर और सुदृढ़ विषयों का समावेश होगा। यह रिपोर्ट संबंधित विद्यालय से साझा की जाएगी। कमजोर छात्र की एक माह तक अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर उसे दोबारा परीक्षा में शामिल होने योग्य तैयार किया जाए। पुन: परीक्षा के बाद विद्यार्थी की प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें