Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUttar Pradesh Roadways Introduces Live Bus Tracking System via App

सुगम एप पर यात्री चेक कर सकेंगे बसों की लोकेशन

सुगम एप पर यात्री चेक कर सकेंगे बसों की लोकेशनसुगम एप पर यात्री चेक कर सकेंगे बसों की लोकेशनसुगम एप पर यात्री चेक कर सकेंगे बसों की लोकेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 9 Sep 2024 06:16 PM
share Share

अब रोडवेज बस से सफर करने के इच्छुक यात्रियों को अपनी बस के बारे में जानने के लिए बार-बार पूछताछ केंद्र पर फोन करके जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब एप के माध्यम से ही ट्रेन की तरह रोडवेज बसों की भी वास्तविक लोकेशन जानी जा सकेगी। इसके लिए रोडवेज बसों में वीटीएस (व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम) लगवाए जा रहे हैं। इस एप से लोकेशन के साथ समय भी जान सकेंगे।

अभी तक यात्री ट्रेन से अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए उसकी सही लोकेशन व टाइमिंग एप के माध्यम से चेक कर लेते थे कि ट्रेन इस समय कहां है और उनके स्टेशन पर लगभग कितने समय में पहुंच जाएगी। इस तरह की सुविधा यूपी रोडवेज बस यात्रियों के लिए नहीं थी। इससे कई बार यात्रियों को दिक्कत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रोडवेज द्वारा सुगम एप को विकसित किया गया है। इस एप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर यात्री देख सकेंगे कि वर्तमान समय में बस किस लोकेशन पर है और कितनी देरी में बस मंजिल तक पहुंच जाएगी।

----

इस तरह होगी रोडवेज बसों की लाइव ट्रैकिंग

- रूट वार बसों की डिटेल मिलेगी, जैसे बडौत से दिल्ली अथवा बडौत से हरिद्वार सर्च करने पर उस रूट की सभी बसें नंबर के साथ दिखेंगी।

- कौन सी बस किस जगह पर है, यह जानकारी लोकेशन के साथ मिलेगी

- आप जिस जगह पर हैं, वहां तक पहुंचने में कितना समय लगेगा, यह भी पता चलेगा।

- बस कौन सी है, मसलन एसी या नॉन एसी।

- बस में कितनी सीट और कितने यात्री हैं, इसका ब्योरा दिखेगा।

- बस का अगला स्टॉपेज कहां हैं, कितनी देर रूकेगी।

- बस कितनी स्पीड से चल रही है, यह भी देख सकेंगे

- पीछे कितनी बसें आ रही हैं, उनकी क्या स्थिति है, इसको भी चेक कर सकेंगे।

----

कोट-

बडौत ओर लोनी डिपो की बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जा रहे है। सुगम एप की शुरूआत होते ही यह सुविधा जनपद में मिलने लगेगी। डिपो की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सकें।

भुवनेश्वर कुमार, एआरएम बडौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख