पीलिया से पुलिस कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
- बागपत की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात था मृतक जवानपीलिया से पुलिस कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहरामपीलिया से पुलिस कर्मी की मौत, परिवार में मचा क
सहारनपुर के रहने वाले यूपी पुलिस के जवान की पीलिया से मौत हो गई। जवान की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। साथी पुलिस कर्मी भी गम में डूबे हुए है। मृतक जवान पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था।
सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के रंडौल गांव का रहने वाला सचिन चौहान वर्ष 2011 बैच का सिपाही था। वह पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्ष 2011 से उसकी पोस्टिंग बागपत जनपद में ही चल रही थी। वह खेकड़ा, बागपत, बड़ौत और छपरौली समेत कई थानों पर तैनात रह चुका था। वर्तमान में उसकी तैनाती पुलिस लाइन में चल रही थी। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सचिन चौहान पीलिया से ग्रसित था। अग्रवाल मंडी टटीरी के सर्वोदय अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। पिछले कई दिनों से उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान सचिन चौहान की मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही सचिन चौहान की मौत का पता चला, तो उनमें कोहराम मच गया। साथी पुलिस कर्मी भी सचिन की मौत होने की सूचना मिलते ही गम में डूब गए। दोपहर बाद परिजन पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान का शव पुलिस लाइन पहुंचा। जहां सीओ प्रीता सिंह और पुलिस कर्मियों ने मृतक जवान को अंतिम सलामी दी। इसके बाद परिजन शव लेकर सहारनपुर के रंडौल गांव लिए रवाना हो गए। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि बीमारी से सिपाही की मौत होने की जानकारी मिली है। मृतक जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा। अंतिम सलामी के लिए पुलिस लाइन से गार्द सहारनपुर के लिए रवाना कर दी गई है।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।