पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया
Bagpat News - - यूपी पुलिस की भर्ती में सेंधमारी करने का था आरोपीपुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कियापुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्य को गिरफ्तार कियापुल
पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर यूपी पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ़्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा।
नगर की आवास-विकास कालोनी में एक मकान में सोल्वर गैंग के कुछ लोग यूपी पुलिस की परीक्षा में सेंधामारी की तैयारी कर रहे है। इस बात की जानकारी होने पर फरवरी 2024 को एसटीएफ मेरठ व बड़ौत पुलिस ने संयुक्त रूप से आवास-विकास कालोनी में एक मकान पर छापा मारा,जहां पर टीम ने घेराबंदी कर मकान के अंदर उप्र पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 12 सदस्यों को पकड़ा है। जहां से पुलिस ने 3 लैपटॉप, एक कंप्यटूर, एक डेस्क टॉप कम्पयूटर, 8 मोबाइल, छह स्क्रीन शॉट, 8 एडमिट कार्ड बरामद भी बरामद किएं है। सभी आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का भी प्रयास किया, लेकिन सभी नाकाम रहे। सभी को कोतवाली लगाया गया, जहां से उन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले में फरार चल रहे नवतीन कुमार को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायाल में पेश किया है। इस मामले से जुड़े 14 लोगों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।