मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर किया जायेगा सम्मानित
छात्राओं और विद्यालयों को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशिमेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर किया जायेगा सम्मानितमेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि
A बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद के यूपी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों की मेधावी 10 हाईस्कूल और 11 इंटरमीडिएट की छात्राओं को 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, जनपद की टॉपर छात्रा को 30 हजार रुपए की विशेष सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत न केवल मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, बल्कि जनपद के 30 ऐसे विद्यालय भी सम्मानित होंगे जिन्होंने छात्राओं के हित में विशेष कार्य किए हैं। इन विद्यालयों को भी 5-5 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।
डीपीओ मोहम्मद मुश्फेकीन ने डीआईओएस धर्मेंद्र सक्सेना से ऐसे विद्यालयों और छात्राओं की सूची मांगी है। डीएम जेपी सिंह के निर्देशानुसार जनपद में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह पहल छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।