Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUttar Pradesh Government Launches PM e-Vidya Program with 5 DTH Channels for Enhanced Learning Outcomes

टीवी चैनल से बढेगा ज्ञान, डीटीएच चैनल की हुई शुरूआत

- पीएम ई विद्या कार्यक्रम के तहत शुरू किए गए पांच डीटीएच चैनलटीवी चैनल से बढेगा ज्ञान, डीटीएच चैनल की हुई शुरूआतटीवी चैनल से बढेगा ज्ञान, डीटीएच चैन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 23 Nov 2024 11:54 PM
share Share

बच्चों के लर्निंग आउटकम को निखारने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में पीएम ई विद्या कार्यक्रम के तहत पांच डीटीएच टीवी चैनल्स की शुरुआत कर दी है। ये चैनल्स डीडी फ्री डिश और डिश टीवी पर निशुल्क उपलब्ध हो गए हैं। इस नई पहल के माध्यम से अब बच्चे विद्यालय के साथ घर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही शिक्षकों को भी पढ़ाई के नए तौर तरीके सीखने का अवसर मिलेगा। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के अन्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित उत्कृष्ट गुणवत्ता की शिक्षण सामग्री का प्रसारण 24 घंटे रूप से डीटीएच चैनल्स पर किया जाएगा। जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक रूप से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए लाइव प्रसारण के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा हो सकेगा। इन चैनल्स के माध्यम से प्रतिदिन नए विषय के प्रसारण के साथ-साथ उसका रिपीट टेलीकास्ट भी चलेगा। इससे बच्चे विषयवस्तु को आसानी से समझ सकेंगे तथा शिक्षकों को भी विभिन्न विषयों को विभिन्नशिक्षण अधिगम प्रक्रिया को उन्नत बनाने में सहायक होगी।

-----------

कक्षा और विषयवार शैक्षिक वीडियोज का होगा प्रसारण

निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से डायट प्राचार्यों, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पीएम ई विद्या डीटीएच चैनल्स के शुभारंभ की जानकारी दी है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि पीएम ई-विद्या वन क्लास वन चैनल के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को पांच डीटीएच चैनल आवंटित किए गए हैं, जिसमें कक्षा एक से 12 के विद्यार्थियों हेतु कक्षावार और विषयवार शैक्षिक वीडियोज का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही पूर्व प्राथमिक शिक्षा तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भी उनकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वीडियो डीटीएच टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे।

----------

इन चैनल्स से सीखेंगे बच्चे-

डीडी पीएम ई विद्या पर यूपी 173 प्रीपेरेटरी स्टेज आंगनवाड़ी/प्री स्कूल, क्लास 1 और 2 की पढ़ाई होगी।

डीडी पीएम ई विद्या यूपी 174 फाउंडेशनल स्टेज क्लास 3, 4 5 तक की पढ़ाई होगी।

डीडी पीएम ई विद्या यूपी 175 मिडिल स्टेज क्लास 6, 7 और 8 तक की पढ़ाई होगी।

डीडी पीएम ई विद्या यूपी 176 स्टेज-1 (सेकेंडरी) क्लास 9 और 10 तक की पढ़ाई होगी।

---------

टीवी चैनल पर बच्चों की पढ़ाई के लिए व्यवस्था की गई है। इस संबंध में विद्यालयों के प्रधानाचायों को छात्रों को प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में यह सरकार की बेहतर पहल है।

गीता चौधरी, बीएसए बागपत

--------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें