फैमिली आईडी में अड़चन बन रहे आधार कार्ड-मोबाइल नम्बर
Bagpat News - उत्तर प्रदेश सरकार 'एक परिवार-एक पहचान' योजना के तहत फैमिली आईडी जारी कर रही है। यह आईडी राशन कार्ड से जुड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करेगी। हालाँकि, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर में समस्याओं...
एक परिवार-एक पहचान के तहत अब सरकार फैमिली आइडी जारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के जरिए परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में आप फैमिली आइडी बनवाकर भी केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ ले सकते हैं। फैमली आईडी की प्रक्रिया लटककर रह गई है। गांव-गांव पंचायत सहायक और ब्लाक स्तरीय अधिकारी इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करा पा रहे हैं। इसमें अड़चन आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ-साथ बेवसाइट की है। बेवसाइट दिक्कत दे रही है और लोगों की फैमली आईडी नहीं बन पा रही है। जनपद के ग्रामीण आंचल में फैमली आईडी बन रही है। जिसमें उस परिवार का पूरा डाटा रहेगा। जिससे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। अधिकारियों ने जनपद की सभी 244 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, सचिव और ग्राम प्रधानों को फैमली आईडी बनाने पर लगा दिया है, इसके साथ-साथ ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक मॉनीट्रिंग की जा रही है। मगर आधार कार्ड दिक्कत दे रहा है। लोगों के आधार कार्ड तो हैं, लेकिन उनमें मोबाइल नंबर या तो अपडेट नहीं है। अगर हैं तो वह मोबाइल नंबर संचालित नहीं हैं। इसलिए लोगों के सामने दिक्कत आ रही है
----------
आधार नंबर होना अनिवार्य
फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है। ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है, तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।