Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUttar Pradesh Deputy CM Claims BJP Will Win All By-Elections with Huge Majority

उप चुनाव में सभी नौ सीटों पर भाजपा की होगी जीत: डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने दावा किया कि भाजपा उप चुनाव में सभी नौ सीटों पर भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। उन्होंने बागपत को विकास में नंबर वन बनाने का सरकार का एजेंडा बताया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 14 Nov 2024 09:54 PM
share Share

उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने दावा किया कि प्रदेश की नौ सीटो पर होने वाले उप चुनाव में भारी बहुमत से भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। विकास में बागपत को नंबर वन जिला बनाना सरकार के एजेंडे में शामिल है। डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक गुरुवार को ककौर गांव में भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि बागपत जनपद विकास के लिए सरकार के प्राथमिक एजेंडे में है। गठबंधन पार्टी रालोद के साथ मिलकर बागपत को विकास में नंबर वन बनाने का काम करेंगे। प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा गठबंधन चुनाव जीत रहा है। इंडिया गठबंधन इस चुनाव में पूरी तरह साफ हो जाएगा। कहा कि लोकसभा चुनाव में नेगेटिव नरेटिव सेट कर लोगों को गुमराह करने का काम किया था। अब विपक्षियों के सारे कारनामे जनता के सामने आ चुके है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याण कारी योजनाएं लोगों तक पहुंच रही है। प्रयागराज में चल रहे छात्रों के हंगामे पर डिप्टी सीएम ने बताया कि समस्या का समाधान हो गया है। सरकार हमेशा छात्रों के साथ है। उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके लिए काम किया जा रहा है। यूपी में कानून व्यवस्था कायम हो और इसके लिए सरकार काम कर रही है। सपा पार्टी एक कनुबे में बंधकर रह गई है। उनके पास कोई नेता नहीं है। गुंडे बदमाशों के बढ़ना उनकी प्राथमिकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें