Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUttar Pradesh Board Results Rural Schools Excel Ruchi Tops with 93 8

रिजल्ट फाइल तीन: कांस्टेबल की बेटी रुचि रही हाईस्कूल की टॉपर

Bagpat News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम घोषित किया। ग्वालीखेड़ा के चौधरी दिलीप सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा रुचि ने 93.8% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इस बार ग्रामीण विद्यालयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 26 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
रिजल्ट फाइल तीन: कांस्टेबल की बेटी रुचि रही हाईस्कूल की टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शुक्रवार को बोर्ड परिणाम घोषित कर दिया गया। हाई स्कूल परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों ने बाजी मारी। चौधरी दिलीप सिंह इंटर कॉलेज ग्वालीखेड़ा की छात्रा रुचि ने 93.8 फ़ीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। रुचि के पिता अंसार अली आईटीबीपी में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों ने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को काफी पीछे छोड़ दिया। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में चौधरी दिलीप सिंह इंटर कॉलेज ग्वालीखेड़ा की छात्रा रुचि जिले की टॉपर बनी। उसने 93.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। इसी विद्यालय की छात्रा सलोनी 93.5 फ़ीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं एवी इंटर कॉलेज जेबाबाद खपराना की छात्रा श्रुति 93.3 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। नव जीवन इंटर कॉलेज गाधी की छात्रा सरेना तथा एंबीशन हायर सेकेंडरी स्कूल छपरौली की छात्रा मेसम ने संयुक्त रूप से 93 फ़ीसदी अंकों के साथ जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया। होशियारी देवी गल्र्स इंटर कॉलेज रठौडा की छात्रा सृष्टि ने 92.6 भेज दिया अंकों के साथ जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

इस बार छात्राओं ने हाई स्कूल परीक्षा में पहली पांच पोजीशन पर अपना दबदबा कायम रखा। टॉप 10 की सूची में भी 90 फ़ीसदी छात्राएं शामिल रही। रिजल्ट आने के बाद स्कूलों का माहौल भी एकदम बदला हुआ दिखाई दिया। यहां पर शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी भी इस दौरान काफी भावुक दिखाई दिए।

कांस्टेबल की बेटी ने किया जिला टॉप

बिनौली। हाईस्कूल के घोषित हुए परीक्षाफल परिणाम में ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज की दो छात्राओं ने जनपद की टॉप टेन सूची मे पहला और दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया हैं। ग्वालीखेड़ा के आईटीबीपी चंडीगढ़ में कांस्टेबल के पद पर तैनात अंसार अली की बेटी रुचि ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान हासिल किया है।

छात्रा रुचि: रूचि ने बताया परीक्षा के लिए उसने लगातार 8 घंटे पढ़ाई की और यूट्यूब का सहारा लेकर तैयारी की। छात्रा ने 12 वीं के बाद यूपीएसई की तैयारी करने की बात कही हैं।

छात्रा सलोनी: इसी कॉलेज की बिलोचपुरा के किसान प्रदीप कुमार की बेटी सलोनी ने परीक्षा में 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद की टॉप टेन सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने बताया उसने परीक्षा के लिए 7 घंटे पढ़ाई की ओर यूट्यूब से भी तैयारी की। 12वीं के बाद उसका सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना हैं।

---------------

हाईस्कूल के टॉप-10

छात्र/छात्रा का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक प्रतिशत

रूचि चौ. दिलीप सिंह इंटर कॉलेज ग्वालीखेड़ा 563/600 93.83%

सलोनी चौ. दिलीप सिंह इंटर कॉलेज ग्वालीखेड़ा 561/600 93.50%

श्रुति एवी इंटर कॉलेज खपराना 560/600 93.33%

सरेना नव जीवन ज्योति इंटर कॉलेज गाधी 558/600 93.00%

मासूम एंबीसन हॉयर सेकेंड्री स्कूल छपरौली 558/600 93.00%

श्रष्टि एचडी गल्र्स इंटर कॉलेज रठौड़ा 556/600 92.67%

गौरव श्री भोपाल सिंह इंटर कॉलेज भागौट 555/600 92.50%

विंसी भारद्वाज आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज किशनपुर बराल 552/600 92.00%

कनक शांति देवी गल्र्स इंटर कॉलेज फैजुल्लापुर 551/600 91.83%

नेहा कुमारी श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत 551/600 91.83%

मयंक श्री राजेश पायलेट पब्लिक हॉयर सेंडरी स्कूल गांवडी 551/600 91.83%

अंकुश आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज किशनपुर बराल 550/600 91.67%

----------

अधिकतर स्कूलों का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत

बडौत, बिनौली संवाददाता।

आर्य विद्यालय इंटर कॉलेज तेड़ा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में छात्र हर्ष पांचाल ने 89.11 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर में छात्रा तनिष्का शर्मा ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। प्रधानाचार्य मनीषा मिश्रा ने बताया कि कक्षा दसवीं मे गणित विषय में हर्ष पांचाल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि कॉलिज का कक्षा दसवीं का 90 प्रतिशत ओर इंटर का 91 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक उपेंद्र तोमर ने बताया कि इंटरमीडिएट में 550 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, इनमे से 170 छात्राएं थी। वहीं हाईस्कूल में 400 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। दोनों की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं। इंटर में 7 छात्र टॉप 10 बच्चों में शामिल हैं जबकि हाईस्कूल में एक छात्रा टॉप 10 में शामिल रही है।

बड़ौत। आदर्श शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 221 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमे से 177 छात्राएं शामिल रही। वहीं हाईस्कूल में 263 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दोनों ही कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल की परीक्षा में 2 छात्र टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्री बोर्ड की तैयारी और पिछले सालों के सैम्पल पेपर की सटीक तैयारी से बच्चों ने सफलता की नई इबारत हासिल की हैं।

-----------------

बंपर रिजल्ट से हर तरफ जश्न का माहौल

- परीक्षा परिणाम आते ही खुशी से उछल पड़े छात्र

- हाथों में मिठाई का डिब्बा ले पहुंचे स्कूल

बागपत/बड़ौत, संवाददाता।

यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस खुशी का कारण भी था, क्योंकि इस बंपर रिजल्ट में शायद ही कोई अनुत्तीर्ण हुआ हो।

शुक्रवार को घोषित हुए बंपर बोर्ड रिजल्ट ने इस बार सभी छात्र/छात्रा को खुशी से उछलने का मौका दे दिया। साइबर कैफों, स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिए जमा हुए छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम आते ही खुशी से उछल पड़े। कुछ ही देर में उत्तीर्ण हुए छात्र हाथों में मिठाई का डब्बा लेकर अपने स्कूल आ पहुंचे और यहां पर अपने शिक्षकों को मिठाई खिला उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तीर्ण हुए अपने बच्चों को गले लगाते हुए उनके अभिभावक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। रिजल्ट आने के बाद घर में जश्न हो गया और कुछ ही देर में घर पर बधाई देने वाले लोगों की भीड़ भी जमा होना शुरू हो गई। उत्तीर्ण होने के बाद अब आगे की प्लानिंग भी शुरू हो गई। हाईस्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र कक्षा 12 की प्लानिंग में जुट गए तो 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र प्रोफेशनल कोर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर स्नातक में प्रवेश लेने का सपना पूरा करने की तैयारियों में मशगूल हो गए। छात्रों की यह खुशी बस देखते ही बनती थी। पूरा दिन बाजार में जगह-जगह यदि समूह के रूप में कोई खड़ा होकर हंसी-ठिठौली कर रहा था तो वे थे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र।

--------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें