यूपी के टॉपर्स ने साझा किए अनुभव, वैज्ञानिक, आईएएस बनने व आईआईटी के बारे में जाना
ट्योढ़ी के प्राइमरी स्कूल में पढ़े अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डा. रामकरण शर्मा व जनता वैदिक कालेज...
ट्योढ़ी के प्राइमरी स्कूल में पढ़े अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डा. रामकरण शर्मा व जनता वैदिक कालेज बड़ौत के अथक प्रयास से शनिवार को विभिन्न आईएएस, आईपीएस, आईआईटी, डॉक्टर को ऑनलाइन संवाद के जरिए एक मंच पर लाया गया, जहां युवाओं ने कई सवाल किए। डा. रामकरण शर्मा ने ऑनलाइन सत्र का समन्वय किया। यहां तक कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटर के टॉपर्स रिया जैन एवं अनुराग मलिक ने भी अपने अनुभव साझा किए और उन सभी से वैज्ञानिक, आईएएस बनने व आईआईटी के विषय में जाना। डा.दिनेश बंसल, डीयू के प्रोफेसर, सीए व एमबीए पेशेवर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
इस सेशन में प्रदेश टॉपर्स रिया जैन, अनुराग मित्तल, उज्ज्वल और गरिमा कौशिक ने भी मार्गदर्शन प्राप्त किया। डा. रामकरण शर्मा ने बताया कि जब हम 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं तो सबसे बड़ा प्रश्न होता है कैरियर का चुनाव। यही हमारी दशा और दिशा तय करता है। जीवन के इन महत्वपूर्ण निर्णयों का चुनाव हम अपने समाज की सोच और अपनी स्थिति को देखते हुए करते हैं लेकिन हमको बड़े सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
आईएएस गौरव ने यूपीएससी के विषय में जानकारी दी और बताया कि हर किसी के अपने अपने लक्ष्य होते हंै। हमको चेतन रूप से अपने कदमों को रखना चाहिए और जीवन में अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करना है। उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि सफलता के लिए स्वयं में एकाग्रता, जुनून, परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना जरूरी है।
डा. दिनेश बंसल ने बताया कि नीट, बीफार्मा, बायो टेक्नोलॉजी और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं होती है जिनके माध्यम से डॉक्टर और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाया जा सकता है। डीयू की प्रोफेसर डा. सुनीता सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय में संभावित पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। डाटा साइंटिस्ट अनुपमा शर्मा ने विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के प्रश्न पर बताया कि टॉफेल और सेट की परीक्षा के माध्यम से हम विदेश में पढ़ाई करनी की योग्यता पूरी कर पाते हैं।
साथ ही अंग्रेजी सुधारने के लिए जोर दिया। सीए मनीष कुमार ने कॉमर्स के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को साझा किया। बताया कि बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम प्रोग्राम में जाने के लिए अच्छे डीयू कॉलेज चुने और एलएलबी की भी जानकारी दी।
आयोजक मंडल के प्रभारी अमन कुमार ने कार्यक्रम को एक खूबसूरत दिशा दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश टॉपर्स रिया जैन, अनुराग मित्तल, उज्ज्वल और गरिमा कौशिक, आकाश, भूपेंद्र, सचिन, मयंक, नमिता, अंशु आदि ने मुख्य रूप से अपने प्रश्नों के जवाब पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।