बस कहां है-कब तक आएगी, बताएगा एप
Bagpat News - यूपी रोडवेज ने यात्रियों के लिए एक नया एप 'यूपी मार्गदर्शी' लॉन्च किया है, जिससे वे बस की लाइव लोकेशन देख सकते हैं। इस एप में बस का नंबर डालकर यात्री जान सकते हैं कि बस कब पहुंचेगी। यह प्रणाली गुजरात...
यदि आप जानना चाहते हैं कि यूपी रोडवेज की बस कहां है और कहां तक पहुंची है, तो इसके लिए अब घबराने की जरूरत नहीं है। पूछताछ के लिए काउंटर पर भी जाने की भी जरूरत नहीं है। अब यात्रियों को अपने मोबाइल में यूपी मार्गदर्शी एप डाउनलोड करना होगा। अब आप सिर्फ अपने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करिए और खुद ही जान लीजिए कि बस कहां तक पहुंची है। रेलवे विभाग की तरह जैसे यह पता चल जाता हैं कि ट्रेन कहां पर हैं ठीक उसी तरह से रोडवेज की बस का भी पता लगाया जा सकता है। बता दें कि रोडवेज की बसों की समय-सारणी और उसकी जानकारी को लेकर यात्रियों और उनके परिजनों में भ्रम की स्थिति रहती है। मन में शंका बनी रहती हैं कि बस कब आएगी और कब तक अपने गतंव्य स्थान पर पहुंचेंगे। इस भ्रम और शंका को लेकर विभाग ने यूपी मार्गदर्शी एप बनाया है। इस एप के जरिये लोग बस का लोकेशन जान सकेंगे। क्योंकि बसों में वेहिकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लग चुका है। इससे बसों के आने और जाने की जानकारी मिल सकेगी। इसके लिए सिर्फ बस का नंबर आपको एप में डालना होगा। बड़ौत डिपो से विभिन्न शहरों के अलावा दिल्ली,हरियाणा, उत्तराखंड राज्यों के लिए बसें संचालित होती है।
---
एक डिवाइस पर 8,000 रुपये खर्च
इस डिवाइस को बस में लगाने का खर्च लगभग 8,000 रुपये आ रहा है। यदि बाद में डिवाइस खराब हो जाती है तो इसे बदलने का कार्य किया जाएगा।
----
गुजरात मॉडल पर हुआ कार्य
यह कार्य गुजरात मॉडल पर हुआ है। गुजरात सरकार द्वारा संचालित हर बसों में जीपीआरएस सिस्टम लगाया गया है। इसकी वजह से यहां बसें समय से संचालित होती है। यहां बस यदि देर भी होती हैं तो अधिकतम पांच से 10 मिनट के लिए होती है।
----
कोट-
डिपो की सभी बसों में वीएलटीडी लगाया गया है। वर्तमान में डिपो में 155 बसें हैं। इनमें 111 निगम व 44 अनुबंधित बसें हैं। सभी बसों में यह डिवाइस लग चुका है। इससे यात्रियों को बसों की जानकारी की सहूलियत मिलेगी।
हाकिम सिंह, एआरएम बड़ौत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।