Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Police Officer Involved in Barati-Bike Collision Leads to Violence in Bijraul Village

बारात की कार बाइक से टकराने पर बवाल, सिपाही समेत छह घायल

Bagpat News - बिजरौल गांव में एक यूपी पुलिस के सिपाही की कार एक बाइक से टकरा गई, जिससे बारातियों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष हुआ। बारातियों ने तीन महिलाओं समेत पांच ग्रामीणों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
बारात की कार बाइक से टकराने पर बवाल, सिपाही समेत छह घायल

बिजरौल गांव में रविवार को बारात में जा रहे यूपी पुलिस के सिपाही की कार एक बाइक से टक्करा गई, जिससे बारातियों व ग्रामीणों के बीच संघर्ष हो गया, जिसमे बारातियों ने तीन महिलाओं समेत पांच ग्रामीणों को मारपीट कर घायल कर दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने यूपी पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी, जबकि अन्य बाराती वहां से बस लेकर फरार हो गए। बुढ़ाना की तरफ से आ रही एक बारात बिजरौल गांव से होकर जा रही थी। बारात में आ रही लाल रंग की मारूती कार बिजरौल गांव में एक बाइक से टक्करा गई। कार को यूपी पुलिस का सिपाही मोहसिन निवासी हिलवाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की कार सवार लोगों से कहासुनी हो गई। इस पर पीछे आ रही बारात की बस वहां पर रुक गई। बस से उतरे बारातियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसमें प्रमिला, सुमित्रा, रूमा, महावीर व सतीश निवासीगण बिजरौल घायल हो गए। मारपीट होने पर आसपास के ग्रामीण वहां पर पहुंच गए। भीड़ बढ़ती देख बराती बस लेकर फरार हो गए, जबकि कार सवार सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें