Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतUP Government Distributes Smartphones to 112 Girl Students under Swami Vivekananda Empowerment Scheme

डिग्री कॉलिज की छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए

दादरी के चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में यूपी सरकार की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत 112 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में महर्षि पंतजलि आश्रम के प्रबंधक और जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 21 Nov 2024 11:25 PM
share Share

दादरी के चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। कार्यक्रम में महृषि पंतजलि आश्रम पुरकाजी के प्रबंधक योग ऋषि स्वामी कर्मबीर, जिला समाज कल्याण अधिकारी बागपत तूलिका शर्मा ने विद्यालय में बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष में अध्ययनरत 112 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का छात्राओं के अध्ययन को सुगम बनाने के लिए यह सराहनीय कार्य हैं। छात्राएं स्मार्ट फोन से ज्ञान अर्जन करें। फोन पाकर छात्राएं उत्साहित नजर आई। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीओम कश्यप, प्रबंधक ओमपाल सिंह, प्राचार्या डॉ. संगीता डॉ. अंजली, रोशनी, चंद्रवीर सिंह, डॉ. अक्षय, मुकेश त्यागी, पोहित प्रधान, जयकुमार जाटव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें