परीक्षाओं के अंक ऐप पर करने होंगे अपलोड
Bagpat News - माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नया ऐप विकसित किया है। परीक्षक अब इस ऐप के माध्यम से अंक देंगे और छात्रों के साथ सेल्फी भी लेंगे। शिकायत दर्ज करने की...
माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए बोर्ड की ओर से इस बार नई व्यवस्था की गई है। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक परीक्षकों को अब यूपी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए ऐप के माध्यम से देने होंगे। इसके साथ ही परीक्षा के बाद परीक्षकों को छात्रों के साथ सेल्फी भी लेनी होगी। इसके लिए बोर्ड की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होनी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना ने बताया कि बागपत जनपद में दूसरे चरण में एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। परिषद की ओर से लिखित परीक्षाओं की तर्ज पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं नकल विहीन व शुचितापूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए तैयारी की जा रही है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई जाएंगी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक निर्धारण करने के लिए एक ऐप तैयार किया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा से कुछ देर पहले ही परीक्षकों के मोबाइल पर एप का लिंक व पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसे परीक्षक अपने मोबाइल में डाउनलोड करेंगे। खास बात यह है कि इस ऐप का इस्तेमाल परीक्षाकेंद्र की 200 मीटर की परिधि में ही किया जा सकेगा। इस ऐप के जरिए परीक्षक परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में अंक देकर अपलोड करेंगे। साथ ही परीक्षकों को परीक्षार्थियों के साथ सेल्फी लेकर ऐप पर फोटो भी अपलोड करना होगा।
---------
गड़बड़ी होने पर एप पर दर्ज कर सकेंगे शिकायत
बोर्ड की ओर से विकसित किए गए ऐप पर परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को लेकर शिकायत भी दर्ज किए जाने की सुविधा रहेगी। इस एप पर परीक्षाकेंद्र के 200 मीटर के दायरे में रहकर तथा परीक्षा समाप्त होने के एक घंटे के अंदर ही शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। इसके अलावा किसी केंद्र पर परीक्षक की ओर से कोई अनुचित मांग करने पर संबंधित केंद्र के प्रधानाचार्य पूरे साक्ष्य के साथ शिकायत अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी देनी होगी।
-------
शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा
माध्यमिक विद्यालयों में बुधवार से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि परीक्षा में पहले दिन हजारों बच्चें शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षा के जरिए बच्चों के शैक्षिक स्तर को जांचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।