यूपी बोर्ड परीक्षा: परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की बढ़ेगी निगरानी
Bagpat News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्रों का हर रोज निरीक्षण किया जाएगा। 37 विद्यालयों में 28128 परीक्षार्थी भाग लेंगे। छात्रों को अंक तालिका के लिए अब बोर्ड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा,...
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों का हर रोज निरीक्षण किया जाएगा। टीमों को निरीक्षण की आख्या हर रोज भेजनी होगी। प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की रखवाली के लिए पुलिस भी तैनात रहेगी। जिले में 37 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर 28128 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसको लेकर शासन स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है। शासन के आदेश के बाद व्यवस्था ठीक करनी होगी। इसमें कोई लापरवाही न हो, इसका जायजा लेने के लिए जिला स्तर पर टीमें बनेंगी। रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए भी अलग से टीम गठित करनी होगी। हर रोज होने वाले निरीक्षण की आख्या बिंदुओं के निर्धारित प्रारूप पर यूपी बोर्ड को भेजनी होगी। पता चल सकेगा कि किस परीक्षा केंद्र में कितनी तैयारी हो चुकी है। कहां क्या खामी है और उसे कब तक दूर कर लिया जाएगा, इस बारे में भी जानकारी हो सकेगी।
----------
मार्कशीट को नहीं काटने होंगे चक्कर
यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को अंक तालिका के लिए बोर्ड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छात्र-छात्राएं घर बैठे एक क्लिक पर यूपी बोर्ड की अंक तालिका निकाल सकेंगे। छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने समाधान पोर्टल लांच कर दिया है। डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि यूपी बोर्ड ने इसके लिए समाधान पोर्टल लांच किया है। छात्र-छात्राएं घर बैठे ऑनलाइन मार्कशीट आदि प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बार कोड भी लांच किया गया है। वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं की हर समस्या का समाधान होगा। अंक तालिका के लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को यूपी बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा।
----------
इन बिंदुओं पर देनी होगी आख्या
कितने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कराया गया।
कितने केंद्रों के स्ट्रांग रूम में डबल लॉक युक्त आलमारी ठीक मिली और वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील लगे पाए गए
कितने केंद्रों के परीक्षा कक्षों में दोनों ओर वायस रेकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील मिले, इसका ब्योरा अलग से देना होगा
कितने केंद्रों में क्रियाशील राउटर एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था उपयुक्त मिली
राज्य एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से आनलाइन निगरानी के लिए कितने केंद्रों की आईपी एड्रेस संकलित हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।