बोर्ड परीक्षा: उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
Bagpat News - - सचिव ने केंद्र निर्धारण के लिए लिखा पत्रबोर्ड परीक्षा: उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तकों का मूल्यांकन कार्य कराये जाने के लिए मूल्यांकन केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। गत वर्ष जिन केन्द्रों में अनियमितताएं पाई गई थी, इस बार उन्हें मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राजकीय एवं ख्याति प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाने के लिए जिस विद्यालय की संस्तुति की जाए, उसका बारीकी के साथ अवलोकन कर लिया जाए। मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने वाला विद्यालय आवागमन की दृष्टिगत से चौड़ी सड़क से जुड़ा हो, साज-सज्जा से परिपूर्ण हों, मुख्य द्वार एवं स्ट्रांग रूम सहित प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकार्डर लगे हों। उसके हाल में 500 अथवा उससे अधिक परीक्षकों के बैठने की व्यवस्था हो। साज-सज्जा व सीसी टीवी कैमरे किराये पर लेने के लिए परिषद द्वारा अतिरिक्त व्यय स्वीकृत नहीं किया जाएगा। पत्र में कहा गया है कि विगत वर्ष में यदि किसी मूल्यांकन केन्द्र पर अनियमितता बरतने की शिकायत रही हो, तो ऐसे विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र के लिए उसकी संस्तुति ना की जाए। यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को जनपद मुख्यालय पर संकलित कराने के लिए संकलन केंद्र का निर्धारण किया जाना है। उसकी सूचना भी मेल पर 20 जनवरी तक मांगी गई है। जिसमें मूल्यांकन केंद्र की तरह व्यवस्थाएं उपलब्ध हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।