Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP B Ed Result Announced Counseling Begins with Limited Seats

मिशन एडमिशन: बीएड में दाखिले को शुरू हुई कॉउंसलिंग

Bagpat News - - सीटें सीमित होने के कारण सभी को नहीं मिल पायेगा दाखिलामिशन एडमिशन: बीएड में दाखिले को शुरू हुई कॉउंसलिंगमिशन एडमिशन: बीएड में दाखिले को शुरू हुई क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 16 Aug 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
मिशन एडमिशन: बीएड में दाखिले को शुरू हुई कॉउंसलिंग

उत्तर प्रदेश बीएड का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और अब सभी अभ्यर्थी जिस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बीएड की वह काउंसलिंग शुरू कर दी गई है।

बता देगी काउंसलिंग की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू कर दी गई है तो ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस एंट्रेंस एग्जाम में पास हुए हैं, वह काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। कॉलेजों में सीमित सीटों के कारण सभी छात्रों को दाखिला भी नहीं मिल पायेगा। गत माह 9 जून को ही बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। इसके बाद परिणाम भी घोषित हो चुका है। प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग जुलाई के दूसरे सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद की गयी थी। इस कारण अब प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र बीएड कॉलेजों में सम्पर्क भी कर रहे हैं। जिले में निजी कॉलेजों की संख्या काफी है, लेकिन इसके बावजूद सभी कॉलेजों की फीस अलग-अलग हैं। कहीं 50 हजार तो कहीं 80 हजार तक फीस पहुँच जाती है।

खास बात यह है कि कॉलेजों में सीटें सीमित हैं और दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या अच्छी खासी है। यही कारण है कि छात्र अपना दाखिला सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक कागजात लेकर कॉलेजों में सीट लॉक करा रहे है।

काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट:

- बीएड एंट्रेंस स्कोर कार्ड

- काउंसलिंग लेटर

- बीए, बीएससी, एमएससी या एमए की मार्कशीट

- चरित्र प्रमाण पत्र

- आय प्रमाण पत्र

- जाति प्रमाण पत्र

- आधार कार्ड

- निवास प्रमाण पत्र

- पासपोर्ट साइज फोटो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें