बड़ौत में दुकानों में घुसा अनियंत्रित हुआ ट्रक

नगर में बाजार पुलिस चौकी के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक दो दुकानों में घुस गया। जिससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान...

हिन्दुस्तान टीम बागपतThu, 17 May 2018 12:04 AM
share Share

बाग 56 :: बुधवार को बड़ौत में हंगामा करते व्यापारी।

दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ

पुलिस के खिलाफ व्यापारियों ने किया हंगामा प्रदर्शन

नगर में बाजार पुलिस चौकी के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित ट्रक दो दुकानों में घुस गया। जिससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ। बुधवार को सूचना के बाद भी पुलिस के नही पहुंचने पर व्यापारियों ने हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत किया।

नगर में बाजार पुलिस चौकी के पास मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक सयम जैन पुत्र मुकेश और मनीष पुत्र जगदीश की प्लास्टिक के समान की दुकानों में घुस गया। जिससे दोनों दुकानों की दीवार व शटर टूट गए। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। दुकान में रखा काफी समान भी टूट गया। बुधवार सुबह व्यापारियों को घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने पर व्यापारियों ने बाजार में जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस चौकी के पास हुए हादसे पर भी पुलिस नहीं पहुंच रही। व्यापारियों के हंगामे से वहां भीड़ लग गई। व्यापारियों को हंगामा करता देख पहुंची पुलिस को भी उसके आक्रोश का शिकार होना पड़ा। व्यापारियों ने कोतवाल का घेराव किया। कहा कि नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए। पुलिस ने किसी तरह व्यापारियों को शांत किया तथा चालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया,जिसके बाद ही व्यापारी शांत हुए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की। बताया कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। मनीष ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें