Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTwo Women Steal 50 000 Rupees from Punjab National Bank Customer

बैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए 50 हजार रुपये

Bagpat News - - पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया महिलाएं नहीं चढी हत्थेबैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए 50 हजार रुपयेबैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 9 Dec 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

कस्बे की पीएनबी बैंक शाखा में सोमवार को दो शातिर महिलाओं ने एक खातेदार के 50 हजार रुपए उड़ा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन महिलाएं हत्थे नहीं चढ़ी।

कस्बे के रहने वाले अरविंद कुमार का कस्बे की ही पीएनबी बैंक शाखा में खाता है। सोमवार को उसने खाते से 50 हजार रुपए निकाले। बैंक में ही मौजूद दो शातिर महिलाओं ने उसे रुपए गिनते हुए देख लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी मीठी बातों के जाल में फंसा कर उसकी जेब से रुपये निकाल लिए और फरार हो गई। पता चलते ही अरविंद कुमार बदहवास हालत में पहुंच गया। उसने तुरंत शाखा प्रबंधक को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने बैंक के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को अंदर बुलाया और घटना की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों की तलाशी ली। फिर बैंक शाखा के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिनमे दोनों महिलाएं बैग ले जाती दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने के लिए कस्बे के मार्गों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन महिलाएं पुलिस के हत्थे नहीं चढी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें