बैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए 50 हजार रुपये
Bagpat News - - पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया महिलाएं नहीं चढी हत्थेबैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए 50 हजार रुपयेबैंक शाखा में महिलाओं ने ग्राहक के उड़ाए
कस्बे की पीएनबी बैंक शाखा में सोमवार को दो शातिर महिलाओं ने एक खातेदार के 50 हजार रुपए उड़ा लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन महिलाएं हत्थे नहीं चढ़ी।
कस्बे के रहने वाले अरविंद कुमार का कस्बे की ही पीएनबी बैंक शाखा में खाता है। सोमवार को उसने खाते से 50 हजार रुपए निकाले। बैंक में ही मौजूद दो शातिर महिलाओं ने उसे रुपए गिनते हुए देख लिया। इसके बाद उन्होंने अपनी मीठी बातों के जाल में फंसा कर उसकी जेब से रुपये निकाल लिए और फरार हो गई। पता चलते ही अरविंद कुमार बदहवास हालत में पहुंच गया। उसने तुरंत शाखा प्रबंधक को सूचना दी। शाखा प्रबंधक ने बैंक के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को अंदर बुलाया और घटना की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों की तलाशी ली। फिर बैंक शाखा के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिनमे दोनों महिलाएं बैग ले जाती दिखाई दे रही है। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ने के लिए कस्बे के मार्गों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन महिलाएं पुलिस के हत्थे नहीं चढी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की तहरीर मिल गई है। आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।