दरोगा के फ्लैट का ताला तोडते दो को दबोचा
Bagpat News - - एनबीसीसी कालोनी की घटनादरोगा के फ्लैट का ताला तोडते दो को दबोचादरोगा के फ्लैट का ताला तोडते दो को दबोचा
कस्बे की एनबीसीसी कालोनी में शुक्रवार को दिनदहाडे दो लोग दरोगा के फ्लैट का ताला तोडते दबोचे गए। लोगों ने पकडकर दोनो को पुलिस को सोंप दिया।
कस्बे में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाइवे पर स्थित एनबीसीसी कालोनी में सैकड़ों परिवार रहते है। यहां जनपद के कई विभागों मे कार्यरत सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मी भी किराए पर रहते है। खेकड़ा कोतवाली में तैनात एक दरोगा भी यहां किराए पर रहता है। शुक्रवार को उसके आवास पर दो संदिग्ध पहुंचे और उसके मुख्य द्वार के ताले को तोडने का प्रयास किया। पडोसियों ने इसे देख लिया। उन्होने दरोगा को सूचना दे दी। दरोगा ने तभी मौके पर पहुंचकर उनको पकड़ लिया। भीड एकत्र हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और दोनो को पकड़कर ले गई। पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।