Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTwo friends killed in Muzaffarnagar Kohram

मुजफ्फरनगर में दो सहेलियों ने जान दी, कोहराम

Bagpat News - - मकान में पड़े मिले दोनों के शव, पुलिस ने कार और मोबाइलों को कब्जे में लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 8 July 2020 10:46 PM
share Share
Follow Us on

तितावी थाना क्षेत्र के गांव लडवा में दो सहेलियों ने एक साथ जान दे दी। दोनों के शव एक साथ पड़े हुए देख परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का मानना है कि जहरीला पदार्थ खाने से दोनों की मौत हुई है। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह चर्चाएं व्याप्त हैं।

गांव लड़वा निवासी राजेन्द्र की बेटी हिमांशी (27) की शादी तीन साल पूर्व अमरोहा जनपद के गांव दौराला में हुई थी। उसका डेढ़ साल का बेटा भी है। थाना प्रभारी तितावी कपिलदेव ने बताया कि हिमांशी अपने मामा के घर पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज में रहकर मेरठ के मवाना में स्थित डिग्री कालेज में पढ़ी थी। यहीं उसकी दोस्ती जूली (25)पुत्री ऋषिपाल गांव झिंझाडपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ के साथ हुई थी।

थाना प्रभारी के अनुसार 5 जुलाई को जूली अपनी सहेली से मिलने के लिए गांव लडवा आयी थी। दोनों सहेलियां कार में बैठकर कही घूमने चली गयी थी। कार को जूली खुद ही ड्राइव कर रही थी। बुधवार सुबह दस बजे दोनों सहेलियां गांव में लौटी थी। शाम लगभग 5 बजे दोनों सहेलियों ने मकान के कमरे में एक साथ संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।

तितावी थानाध्यक्ष का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवारजनों से बातचीत की जा रही है। मृतका जूली की वेषभूषा व हेयर कंटिग लडकों जैसा है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि वह कार बुकिंग का कार्य करते हुए खुद ही अपनी कार भी ड्राइव करती थी। मृतका जुली का बहनोई गांव में पहुंच गया है। उसने पुलिस को बताया कि दोनों सहेलियां 6 जुलाई को उसके गांव अथाई में आयी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

फोटो: 20- घटना के बाद गांव लडवा में घर के बाहर खडे लोग।

फोटो: 21-बेटी व उसकी सहेली द्वारा आत्महत्या किए जाने पर रोते बिलखते परिजन।

फोटो: 22 व 23: मकान में दोनों सहेलियों के पडे शव

फोटो: 24-- मृतका जूली की घर के बाहर खडी कार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें