Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTwo accused in the Gulab murder case of Chhaprauli arrested Tamancha recovered

छपरौली के गुलाब हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Bagpat News - छपरौली के गुलाब हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक बाइक,एक तमंचा व एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 7 May 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on
छपरौली के गुलाब हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद

छपरौली के गुलाब हत्याकांड में शुक्रवार को पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त एक बाइक,एक तमंचा व एक चाकू बरामद किया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

छपरौली कस्बे के रहने वाले 22 वर्षीय गुलाब पुत्र राजबीर 28 अप्रैल की देर रात घर से कुछ दूरी पर छपरौली थाने से मात्र पचास मीटर की दूरी पर सिर में गोली मारिा हत्या कर दी गई थी। जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राजवीर ने गांव के ही धनपाल उर्फ मुन्ना पुत्र फूल सिंह,छोटा पुत्र संजू, शिवा पुत्र रामधन व सोनू पुत्र विनोद को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को छपरौली पुलिस ने दबिश देकर दो नामजद आरोपी सोनू व प्रभात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें