Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTruck Catches Fire on Eastern Peripheral Expressway Driver and Helper Escape

ईपीई पर परचून के सामान से भरा ट्रक बना आग का गोला

- चालक और सहचालक ने ट्रक से कूद कर बचाई जानईपीई पर परचून के सामान से भरा ट्रक बना आग का गोलाईपीई पर परचून के सामान से भरा ट्रक बना आग का गोलाईपीई

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 23 Nov 2024 11:58 PM
share Share

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक आग का गोला बन गया। ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। चालक और सहचालक ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। ट्रक और उसमें लदा सामान धू धू कर जल गया।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर शनिवार को एक ट्रक पंजाब के लुधियाना से मध्य प्रदेश जा रहा था। ट्रक को मानक यादव चला रहा था। पवन उसके साथ सहचालक था। ट्रक में परचून का सामान भरा हुआ था। खेकड़ा स्टेडियम के पास अचानक से चलते ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया। चालक और से सहचानक ने ब्रेक लगाते हुए ट्रक से कूद कर जान बचाई। उन्होंने और वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पूरा ट्रक और उसमें लदा सामान धू धू कर जल गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों और फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। ट्रक मालिक और माल व्यापारियों को हादसे की जानकारी दे दी गई। ट्रक में दस लाख रुपए से ज्यादा का सामान बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें