ट्रक की टक्कर से बिजली खम्भा टूटा, आपूर्ति ठप
सोमवार रात को कस्बे में पाठशाला रोड पर ट्रक की टक्कर से दो बिजली खम्भे टूट गए, जिससे 500 से अधिक मकान अंधेरे में डूब गए। बिजली सप्लाई मंगलवार शाम 5 बजे तक ठप रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना...
कस्बे में पाठशाला रोड पर ट्रक की टक्कर से दो बिजली खम्भे टूटने से 500 से अधिक मकान सोमवार की रात अंधेरे में डूबे रहे। मंगलवार को भी शाम 5 बजे तक वहां की बिजली गुल रही । जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कस्बे में पाठशाला रोड पर सड़क किनारे बिजली लाइन के खंबे लगे हुए हैं। सोमवार की रात मोहल्ला औरंगाबाद के पास ट्रक की टक्कर से दो बिजली खंबे टूट गए। जिससे मोहल्ले के 500 से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई पूरी रात मोहल्ला अंधेरे में डूबा रहा। मंगलवार को भी शाम 5 बजे के बाद वहां के बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। करीब 20 घंटे से अधिक समय तक ठप रही बिजली आपूर्ति के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। उन्हें पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा। एसडीओ पवन कुमार का कहना है कि टूटे खम्भों की जगह नए खम्भे लगवा दिए गए हैं। मोहल्ले की आपूर्ति को शुरू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।