Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTransport Department Implements Online Health Certificates for Driving Licenses

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जरूरी

Bagpat News - परिवहन विभाग ने सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी एक जनवरी से ऑनलाइन होगा। हालांकि, कई लोगों को इस नई प्रक्रिया के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 9 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

परिवहन विभाग में लगातार लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सभी सेवाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। इसी के चलते अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए दिए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को भी एक जनवरी से ऑनलाइन कर दिया है। लेकिन, इस सुविधा के बाद भी प्रतिदिन तीन से चार लोगों को जानकारी न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, विभाग के लोगों को कहना है कि इस प्रक्रिया से जहां एक और फर्जीवाड़े से निजात मिलेगी। शासन की ओर से नए साल पर कई सुविधाओं को ऑनलाइन किया गया है। इससे अब लोगों को भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। ऐसी ही एक सुविधा परिवहन विभाग कार्यालय में भी बढ़ाई गई है। एआरटीओ कार्यालय से वाहन चलाने के लिए जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस में लगने वाले स्वास्थ्य प्रमाण पत्र को अब ऑनलाइन कर दिया है। इसके तहत अब लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थी को सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों से ही ऑनलाइन माध्यम से स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी कराना होगा। उसकी एक प्रति परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के समस्त प्रपत्रों के साथ प्रस्तुत करनी होगी।

----------

यह किया गया है बदलाव

लाइसेंस बनवाने अथवा नवीनीकरण के लिए अभ्यर्थी पहले फार्म वन ए पर स्वत ही स्वयं को फिट घोषित करते थे। इसके बाद उसी फॉर्म का प्रिंट निकालकर कार्यालय में जमा कर दिया जाता था। इसको कार्यालय मान्य कर लेता था। अब जिला अस्पताल की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की प्रति को लाइसेंस के अन्य प्रपत्रों के साथ लगाना होगा। तभी लाइसेंस बनने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

---------

कोट-

लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए शासन की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है। चिकित्सकों की लार्गिंन आईडी बनाकर शासन को भेज दी गई है।

राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें