किन्नर को नग्न कर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Bagpat News - नगर की गुराना रोड पर मंगलवार रात एक किन्नर को कुछ युवकों और किन्नरों ने नग्न कर पीटा। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है। किन्नर सपना ने बताया कि उसे घर से बाहर खींचकर...
नगर की गुराना रोड पर मंगलवार की देर रात एक किन्नर को कुछ युवकों व किन्नरों ने नग्न कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर की गुराना रोड पर रहने वाले किन्नर सपना ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने घर पर थी। इस दौरान किन्नरों का एक गुट कुछ युवकों के साथ उनके घर पहुंचा। वह लोग उनके घर के अंदर घुस गए और जबरन उसे खींचकर मारपीट करते हुए घर से बाहर ले आए। उन्होंने सपना के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद उसे नग्न हालत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सपना के साथ हो रही मारपीट का वहां पर खड़े कुछ लोगों ने विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सपना ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले किन्नर अपने साथ कुछ अपराधिक किस्म के लोगों के रखते है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।