बागपत : ट्रेन की पावर फेल होने से दिल्ली-शामली रेल मार्ग घंटों रहा अवरुद्ध
Bagpat News - बागपत में एक यात्री ट्रेन, जो शामली से दिल्ली जा रही थी, खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद पखरपुर रेलवे हॉल्ट पर इंजन में खामी के कारण रुक गई। रेलवे प्रशासन ने चार घंटे बाद दूसरा इंजन भेजा। इस...
बागपत। शामली से दिल्ली जा रही यात्री ट्रेन 01620 सुबह करीब चार बजे खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से यात्रियों के सवार होने पर उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। पखरपुर रेलवे हॉल्ट पर पहुंचते ही उसके इंजन में खामी बन गई जिससे ट्रेन वहीं पर खड़ी हो गई। ट्रेन के लोको पायलटों ने इंजन की खामी को दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। रेलवे प्रशासन ने करीब चार घंटे बाद दिल्ली से दूसरा इंजन वहां भेजा। वह उसे खींचकर दिल्ली ले गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री सर्दी में ठिठुरते रहे। रेलवे प्रशासन को भी मजबूरन दिल्ली से चलकर शामली जाने वाली यात्री ट्रेन को लोनी रेलवे स्टेशन पर और शामली से दिल्ली जाने वाली यात्री ट्रेन को अग्रवाल मंडी टटीरी रेलवे स्टेशन पर रोके रखना पड़ा। दोपहर तक मार्ग प्रभावित बना रहा। इस दौरान सभी यात्री ट्रेनें घंटो की देरी से चलीं जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर बाद जाकर मार्ग पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।