दरवाजे पर खडे व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत
Bagpat News - दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर शुक्रवार सुबह अमीनगर सराय रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर मर गया। मृतक का नाम संजय था, जो आजादनगर बड़ौत का निवासी था। वह दिल्ली से बड़ौत लौट रहा था। रेलवे पुलिस ने...

दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर शुक्रवार की सुबह अमीनगर सराय रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पंचनामा भर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक संजय पुत्र बिजेन्द्र उम्र 36 वर्ष आजादनगर बड़ौत का रहने वाला था। शुक्रवार सुबह वह दिल्ली से बड़ौत आने वाली ट्रेन में सवार होकर घर आ रहा था। जब ट्रेन अमीनगर सराय रेलवे फाटक के पास पहुँची तो वह अचानक ट्रेन से गिर गया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार वह खिड़की पर ही खड़ा हुआ था। अब यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह ट्रेन से कैसे गिरा।
सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुँची। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर उसकी पहचान संजय पुत्र बिजेन्द्र निवासी आजादनगर के रुप में हुई। परिजन इस सूचना पर मौके पर पहुँचे। रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कार्यवाही न करने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।