Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTragic Suicide of Youth in Baghpat After UP Police Exam Answer Key Release

पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की देखकर फांसी पर झूला युवक

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद बागपत के एक गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। वह पिछले दो साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा था और आंसर की देखने के बाद फेल होने का डर महसूस करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 15 Sep 2024 12:35 PM
share Share

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अब उसके परिवार में दो बहने और दादा-दादी बचे है। बताया जा रहा है कि आंसर की देखने के बाद उसे फेल होने का अंदेशा हो गया, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान परिवार रहता है। किसान के पुत्र और पुत्रवधु की मौत हो चुकी है। जिसके बाद किसान और उसकी पत्नी पौते और दो पौतियों के साथ जीवन व्यापन कर रहा था। परिजनों ने बताया कि गत अगस्त माह में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में युवक शामिल हुआ था। परीक्षा देकर लौटने के बाद उसने परिजनों को अच्छा पेपर होने की जानकारी दी थी। बताया जाता है कि वह पिछले दो साल से पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। गत दिवस जैसे ही यूपी पुलिस की वैबसाइट पर आंसर की जारी हुई, तो पेपर देने वाले अभ्यर्थियों ने उसे खोलकर स्वयं द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर तलाशे। किसान के पौते ने भी देररात्रि आंसर की खोलकर चेक की, तो उसमें कुछ प्रश्नों के जवाब गलत मिले। जिससे वह डिप्रेशन में पहुंच गया। बताया जाता है कि परीक्षा में फेल होने का अंदेशा होने के बाद उसने अपने कक्ष को अंदर से बंद कर लिया ओर फिर फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों को घटना का पता रविवार की सुबह चला। कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दिए गए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल बना हुआ है। मृतक की बहनें तो रोते-रोते बेहोश होकर गिर रही है। गांव के लोग पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने में लगे है।

कोट-

युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना नहीं मिली है। वे पता कराएंगे। यदि पीड़ित परिवार जांच की मांग करेंगे, तो घटना की जांच भी की जाएगी।

डीके त्यागी, कोतवाली प्रभारी बागपत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख