Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTragic Death of Student Near Railway Crossing Due to Flooding and Mud

स्कूल जा रही छात्रा की ट्रेन की टक्कर से मौत

रेलवे फाटक के पास जलभराव के चलते रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रही थी छात्राएंस्कूल जा रही छात्रा की ट्रेन की टक्कर से मौतस्कूल जा रही छात्रा की ट्रेन

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 14 Sep 2024 11:12 PM
share Share

रेलवे फाटक के पास जलभराव और कीचड स्कूल जा रही एक छात्रा की मौत का सबब बन गया। नगर में बिजरौल रोड रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर शनिवार की सुबह स्कूल जा रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि 3 छात्राओं ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। चारों छात्राएं रास्ते में जलभरव और कीचड के चलते रेलवे ट्रेक से जा रही थी कि तभी ट्रेन आ गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक छात्रा छाया पुत्री सतेंद्र उम्र 17 वर्ष मोहननगर बड़ौत की रहने वाली थी। वह जनता वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। वह रोजाना की तरह शनिवार की सुबह अपनी 3 अन्य सहेलियों के साथ कॉलेज जाने के लिए निकली थी। बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास बारिश के चलते जलभराव से अत्यधिक कीचड़ जमा है। इस वजह से छात्राएं जलभराव से बचने के लिए रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रही थी। इसी बीच दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली ट्रेन 01619 भी आ गई जिसपर छात्राओं की नजर नहीं पड़ी। आसपास खड़े लोगों ने ट्रेन को आता देख शोर मचाना शुरू कर दिया। 3 छात्राएं तो किसी तरह ट्रैक से नीचे कूद गई, लेकिन 11वीं कक्षा की छात्रा छाया ट्रैक से कूदते समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। यह देख मौके पर चींख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर छात्रा को उठाया। छात्रा को गंभीर हालत में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं जेवी इंटर कॉलेज में भी शोकसभा करने के बाद छुट्टी कर दी गई।

ओवर ब्रिज बनने में देरी से हो रही परेशानी

बड़ौत। बिजरौल रोड व बिनोली रोड पर रेलवे ओवरब्रिज बनने के कारण इन दोनों के मार्गों के बीच आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं। खासकर रेलवे ट्रैक के किनारे से अधिकांश लोग आते-जाते हैं और इस मार्ग पर कीचड़ और जलभराव की स्थिति हर समय बनी रहती है। इस वजह से लोग रेलवे ट्रैक से आने जाने का सहारा लेते हैं जो हर समय जोखिमभरा रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें