कार की टक्कर से बाइक पर बैठी मां की गोद से गिरी बच्ची, मौत
Bagpat News - ढिकौली-रटौल मार्ग पर खैला मोड़ के समीप एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हुए। इसमें तीन माह की लक्ष्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। दीपक अपनी बहन और भांजी के साथ बाइक पर थे जब यह हादसा...
ढिकौली-रटौल मार्ग पर खैला मोड़ के समीप देर शाम एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमे महिला व बच्ची सहित चार घायल हो गए। जिसमें उपचार के दौरान एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गयी। नंगलाबड़ी का दीपक अपनी बहन दीपा, भांजी पूर्णिमा और तीन माह की भांजी लक्ष्मी को लेकर बाइक से गांव आ रहा था। जब वह ढिकौली-रटौल मार्ग पर खैला मोड़ के पास पहुंचा तो स्पीड ब्रेकर के पास जैसे ही उसने बाइक धीरे की तो पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे लक्ष्मी उछल कर कार के आगे गिर गयी। वही दीपक, दीपा और पूर्णिमा भी घायल हो गए। लक्ष्मी और दीपा की हालत खराब होने पर उन्हें तुरंत दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मासूम लक्ष्मी की मौत हो गयी। दीपा की हालत भी गम्भीर बनी हुई हैं। घटना से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।