Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Accident Claims Life of 2-Year-Old Girl in Chamarawal Village

टेम्पो के नीचे दबकर दो वर्षीय बच्ची की मौत

Bagpat News - चमरावल गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची मायरा की टेम्पो के नीचे आकर मौत हो गई। बच्ची टेम्पो के पास खेल रही थी, जब चालक ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद परिवार में शोक का माहौल है और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
टेम्पो के नीचे दबकर दो वर्षीय बच्ची की मौत

चमरावल गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय बच्ची की टेम्पो के नीचे आकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची टेम्पो के पास खेल रही थी और चालक ने गाड़ी चला दी। चमरावल गांव में सुराना निवासी एक युवक छोटे टेम्पो से सब्जी बेच रहा था। टेम्पो वहीं खड़ा था और पास में गांव के ही फिरोज की दो वर्षीय पुत्री मायरा खेल रही थी। जब चालक ने टेम्पो चलाया, तो बच्ची उसका शिकार हो गई। टेम्पो का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जुट गई, और रोते-बिलखते परिजन भी वहां पहुंच गए। टेम्पो चालक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया गया। सूचना मिलने पर चांदीनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया। बच्ची की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं ग्रामीण शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें