Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTraffic Jam on Delhi-Saharanpur Highway Due to Wedding Season

शादियों की भरमार के चलते बड़ौत में हाईवे पर दिनभर जाम

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता। शादियों की भरमार के चलते बड़ौत में हाईवे पर दिनभर जामशादियों की भरमार के चलते बड़ौत में हाईवे पर दिनभर जामशादियों की भरमार के चलते

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 18 Feb 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
शादियों की भरमार के चलते बड़ौत में हाईवे पर दिनभर जाम

शादी के सीजन में बढ़ी यातायात की भीड़ के कारण सोमवार को नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। खासकर बड़ौत के मुख्य मार्गों और चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सुबह से ही बारातियों के वाहनों और आम यातायात के दबाव के कारण हाईवे पर धीमी गति से वाहन चलते नजर आए। खासकर बड़ौत कस्बे के पास हाईवे पर जाम की स्थिति अधिक गंभीर रही। स्थानीय पुलिस ने यातायात सुचारू करने का प्रयास किया, लेकिन वाहनों की अधिक संख्या के कारण हालात काबू में नहीं आ सके। यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस जाम के कारण घंटों तक फंसे रहना पड़ा। कुछ वाहन चालकों ने वैकल्पिक मार्ग अपनाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी भीड़ के कारण राहत नहीं मिल पाई। लोगों का कहना है कि शादी के सीजन में हाईवे पर यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि लोगों को अनावश्यक जाम की परेशानी से बचाया जा सके। प्रशासन को इस समस्या पर जल्द ध्यान देने की जरूरत है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। हाईवे पर सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहता है। शादी के सीजन में पुलिस वालों की संख्या बढ़ा दी जाती है-विजय चौधरी,सीओ बड़ौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें