Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTraffic Disruption on Delhi-Saharanpur National Highway Due to Footbridge Construction

फुट ब्रिज निर्माण के चलते हाइवे पर दो घंटे नहीं दौड़े वाहन

Bagpat News - दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलेक्ट्रेट के सामने फुटब्रिज निर्माण के कारण रविवार सुबह लगभग ढाई घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया, जिससे भारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 24 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
फुट ब्रिज निर्माण के चलते हाइवे पर दो घंटे नहीं दौड़े वाहन

दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर कलेक्ट्रेट के सामने फुटब्रिज निर्माण के चलते रविवार की सुबह करीब ढाई घंटे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहा। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे मार्गों पर डायवर्ट करते हुए गंतव्य तक पहुंचाया गया। मशीनें हटने के बाद ही नेशनल हाइवे को वाहनों के लिए खोला गया। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर कलेक्ट्रेट के सामने लोहे के फुट ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार की सुबह वहां फुट ब्रिज लगाया गया। जिसके चलते सुबह करीब छह बजे ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक सहारनपुर की ओर से दिल्ली, गाजियाबाद, बुलन्दशहर ओर नोएडा की ओर जाने वाले भारी कामर्शियल वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहा। उन्हें गौरीपुर चौराहे से बहालगढ़ (हरियाण राज्य) होते हुए वाया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के के जरिए गंत्वय की ओर भेजा गया। हल्के वाहनों को एआरटीओं कट से पूर्णत: प्रतिबन्धित करते यूपीएसआईडीसी मार्ग से पुलिस लाईन होते हुए उनके गंत्वय को भेजा गया। इसी प्रकार दिल्ली, गाजियाबाद, बुलन्दशहर और नोएडा की ओर से आने वाले भारी कामर्शियल वाहन जिनका गंत्वय बडौत, शामली, सहारनपुर, पानीपत ओर सोनीपत रहा, उन्हें मवीकलां कट पर रोकते हुए वाया ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भेजा गया। हल्के वाहनों को पुलिस लाईन किसान मूर्ति के पास से पुलिस लाईन रोड होते हुए यूपीएसआईडीसी मार्ग से एआरटीओ कट से निकालकर उनके गन्तव्य को भेजा गया। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि करीब ढाई घंटे तक नेशनल हाइवे पर रूट डायवर्जन प्लान लागू रहा। काम पूरा होने के बाद नेशनल हाइवे को वाहनों के लिए खोल दिया गया।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें