तीन नए कंटेनमेंट जोन, आधे से ज्यादा बड़ौत सील
Bagpat News - बड़ौत शहर में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद गुरुवार को तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए...
बड़ौत शहर में बुधवार को 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद गुरुवार को तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को बंद कर दिया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई। सील क्षेत्र में जरुरत के सामानों की दुकानों को खुलने की अनुमति नहीं दी गई।
बुधवार को बड़ौत में कोरोना बम फूटा। एक साथ 11 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें कश्यप चौपाल के पास आठ, आजाद नगर एक व पठानकोट में दो कोरोना पॉजिटिव मिले। गुरुवार को प्रशासन ने कश्यप चौपाल, पठानकोट व आजाद नगर को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया।
इसी के साथ सभी कन्टेंनमेंट जोन एरिया से 500 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन और उससे आगे ढाई सौ मीटर का बफर जोन बनाया गया है, जिसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। कंटेनमेंट और बफर जोन में आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी तरह की गतिविधियां संचालित करने पर पाबंदी रहेगी।
यहां सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्योंकि शहर का सारा बाजार कंटेनमेंट और बफर जोन के दायरे में आ रहा है, जिस कारण इस क्षेत्र में लॉकडाउन-5 में मिलने वाली छूट को बंद कर दिया गया।
बुधवार को दिल्ली बस स्टैंड से लेकर बिनौली रोड पुलिस चौकी तक रास्ते को सील कर दिया। इसके अंदर जरुरत के सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। पुलिस,स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी के अलावा किसी को इस क्षेत्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई।
ये इलाके रहेंगे सील
आजाद नगर को कन्टेंनमेंट जोन बनाए जाने पर आजादनगर से बिनौली रोड मंडी चौकी तक,पश्चिम में स्टेट बैंक मेन ब्रांच तक,उत्तर में टेलीफोन एक्सचेंज तक दक्षिण में सराय रोड तक सील र रहेगा।पठानकोट को कन्टेनमेंट जोन बनाए जाने के चलते पठानकोट बड़ी मस्जिद से पूरब दिशा में सराय रोड तक ,पश्चिम में दिल्ली बस स्टैंड तक,उत्तर दिशा में स्टेट बैंक मेन ब्रांच तक दक्षिण दिशा में पीएन शर्मा पार्क तक सील रहेगा। कश्यप चौपाल को कन्टेंनमेंट जोन बनाए जाने पर कश्यप चौपाल से पूरब दिशा में टेलीफोन एक्सचेंज तक, पश्चिम दिशा में दिल्ली रोड तक, उत्तर दिशा में बावली चुंगी तक तथा दक्षिण में नेहरू मूर्ति तक का एरिया सील रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।