कोरोना से तीन की मौत, 24 घंटे में 273 संक्रमित मिले

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारता ही जा रहा है। जिससे लगातार संक्रमितों की मौत हो रही है। सोमवार को बागपत जनपद में तीन कोरोना संक्रमितों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 4 May 2021 03:32 AM
share Share

जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारता ही जा रहा है। जिससे लगातार संक्रमितों की मौत हो रही है। सोमवार को बागपत जनपद में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 273 नए केस सामने आये। जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके चलते अभी तक बागपत जनपद में कोरोना संक्रमण से 75 लोगों की मौत हो गई।

बागपत जनपद में कोरोना वायरस के नए-नए केस सामने आ रहे है। जिसके चलते रविवार सांय छह बजे से सोमवार सांय छह बजे तक बागपत जनपद में 273 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आये। जिसके चलते बागपत जनपद में अभी तक 3392 संक्रमित मिल चुके है, जबकि वर्तमान में 1788 केस एक्टिव है, जिनका अलग-अलग अस्पतालों व होम आइशोलेशन में उपचार चल रहा है। वहीं सोमवार को बागपत जनपद में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 75 तक पहुंच गई। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों की गलियों को सील कर सेनेटाइजर का छिड़काव कराया है। कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सर्विलांस की टीम होम आइसोलेट किए गए संक्रमितों व उनके संपर्क में आने वाले लोगों की निगरानी करेगी। सीएमओ डा. आके टंडन ने बताया कि जिले में संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। जहां लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

2820 लोगों ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

बागपत। सीएमओ डा. आरके टंडन ने बताया कि सोमवार को 34 सत्रों में 3400 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। इनमें से 2820 लाभार्थियों ने ही टीकाकरण कराया। सोमवार को बडौत में 103 फीसदी और छपरौली में 56 फीसदी लाभार्थियों ने टीकाकरण कराया। प्लान के आधार पर सोमवार को बागपत में 583, बडौत में 620, बिनौली में 450,छपरौली में 280, खेकडा में 396 और पिलाना में 475 लाभार्थियों ने कोरोना का टीकाकरण लगवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें