तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, तीन दोस्त घायल
Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, तीन दोस्त घायलतेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, तीन दोस्त घायलतेज रफ्तार कार डिवाइडर

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे कार में सवार तीन दोस्त घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा के सोनीपत निवासी तीन दोस्त राजीव, मोहित और मुकेश शुक्रवार को कार से नोएडा गए थे। रात में लौटते समय खेकड़ा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों दोस्त घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के अस्पताल ले गए। क्षतिग्रस्त कार को भी दूसरे वाहन की मदद से हटवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।