विश्व कल्याण की कामना के साथ महायज्ञ का समापन
Bagpat News - रछाड़ के होली वाला शिव मंदिर में तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा कि यज्ञों से पर्यावरण...
रछाड़ के होली वाला शिव मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय यजुर्वेद पारायण महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। समापन अवसर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व कल्याण की कामना की। समापन अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा संस्कृत विद्यालय गुरुकुल लाक्षाग्रह के प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री ने कहा कि यज्ञों के द्वारा पर्यावरण की शुद्धि होकर वर्षा, जल और औषधि पवित्र होती है और जीवन का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि माता पिता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है।
दिलावर सिह, तेजपालसिहं, चन्द्रपाल सिंह, इन्द्रपाल, रामस्नेह, जयपालसिंह, सुधीर, बिरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।