पूर्व प्रधान के बेटे को दी जान से मारने की धमकी
Bagpat News - दाहा, संवाददाता।पूर्व प्रधान के बेटे को दी जान से मारने की धमकीपूर्व प्रधान के बेटे को दी जान से मारने की धमकीपूर्व प्रधान के बेटे को दी जान से मा
निरपुड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान के बेटे को पिता की हत्या में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी।
निरपुड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान मुनेश देवी के बेटे निश्चय राणा ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसके पिता ब्रजपाल की हत्या वर्ष 2012 में गांव के बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर कर दी गई थी। उसकी मां मुनेश देवी पूर्व प्रधान है। उसके मोबाइल नंबर पर सात जनवरी को कॉल आई जिसे उसने रिसीव नहीं किया इसके बाद बराबर कॉल आती रही। बाद में 11 जनवरी को फिर कॉल आई जिसमे एक महिला ने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर दिल्ली बताया तथा उसके मोबाइल पर 19 फोटो भेजे जिनमे अपने आपको कनखल हरिद्वार थाने में किसी केस के बारे में आया बताया गया। महिला के साथ एक युवक का भी फोटो दिखाई दिया उसे भी सीबीआई इंस्पेक्टर बताया जो बिजनौर का रहने वाला बताया गया। महिला ने पहले 10 हजार रूपए मांगे जिसे निश्चय ने देने से मना किया तो महिला के पास बैठे दो लोगों ने धमकी दी की अपने पिता की हत्या के केस में पैरवी करना छोड़ दो वरना तुझे जान से मार देंगे यदि जान बचानी है तो डेढ़ लाख रुपए भेज दो। निश्चय राणा ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।